शेयर बाज़ार में बूम, 370 अंकों की जबर्दस्‍त बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

नई दिल्‍ली। हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार 370 अंकों की जबर्दस्‍त बढ़त के साथ खुला। बाजार खुलते ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 49,318 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी करीब 120 अंक की बढ़त के साथ 14845 अंक पर पहुंच गया।

बजाज फिनसर्व, TechM और Powergrid के शेयरों में गिरावट का दौर रहा लेकिन बाकी 27 शेयरों में तेजी दिखी। बाजार में लगातार तीसरे दिन ऐसी तेजी देखने को मिल रही है। पहले RBI और फिर अमेरिका के कोविड वैक्सीन को लेकर ऐलान ने बाजार को नई हवा दी है।

इससे पहले गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी रही। मुख्य रूप से Auto, Finance और IT कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार को मजबूती मिली।

निवेशकों ने अमेरिकी सरकार के Covid 19 टीकों को लेकर Intellectual property rights से छूट देने के प्रस्ताव को समर्थन देने के फैसले को हाथों-हाथ लिया। इससे भारत और अन्य उभरते देशों में टीकाकरण अभियान में तेजी आ सकती है।

48,949.76 पर बंद हुआ था सेंसेक्स

30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 272.21 अंक यानी 0.56 प्रतिशत मजबूत होकर 48,949.76 पर बंद हुआ था। कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स ऊपर में 49,011.31 और नीचे में 48,614.11 तक गया था।

इसी प्रकार, National Stock Exchange का निफ्टी 106.95 अंक यानी 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर 14,724.80 अंक पर बंद हुआ।

Bajaj Auto समेत ये शेयर चढ़े

सेंसेक्स के शेयरों में Bajaj Auto, HDFC, Infosys, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, मारुति और टाइटन आदि लाभ में रहे। इनमें 2.61 प्रतिशत तक की तेजी रही।

दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और सन फार्मा शामिल हैं। इनमें 1.24 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। सेंसेक्स के शेयरों में 20 फायदे में रहे।

Back to top button