पश्चिम बंगाल चुनाव: भाजपा ने जारी की 13 उम्मीदवारों की सूची, यहाँ देखिए लिस्ट

west bengal election

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज मंगलवार को पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरणों के लिए अपने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 

पांचवें चरण के लिए कुल तीन उम्मीदवार

कलिम्पोंग से सुभा प्रधान

दार्जिलिंग से नीरज तमांग जिंबा

कुर्सियांग से विष्णु प्रसाद शर्मा

छठे चरण के लिए कुल पांच उम्मीदवार 

करान्दिघी से सुभाष सिंहा

इताहर से अमित कुमार कुंडू

बगदा से विश्वजीत दास

बनगांव उत्तर (अजा) से अशोक कृतोनिया

गायघाट (अजा) सुब्रतो ठाकुर

सातवें चरण के लिए दो उम्मीदवार

बालुरघाट से अशोक लाहीरी

राश बिहारी से लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा

आठवें चरण के लिए तीन उम्मीदवार

बहरामपुर से सुब्रतो मोइत्रा

चौरंगी से देबब्रत माझी

काशीपुर-बेलगछिया से शिवाजी सिन्हा राय

294 सीटों के लिए आठ चरणों में होगा मतदान

बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी। 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे। पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे।

तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी।

पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। दो मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Back to top button