उप्र: भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन, लखनऊ के निजी अस्पताल में थे भर्ती

भाजपा विधायक दल बहादुरी कोरी

रायबरेली। कोरोना संक्रमण के चलते एक और भाजपा विधायक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रायबरेली के सलोन से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का शुक्रवार को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में गम का माहौल है। इससे पहले भी कई विधायक और मंत्री की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर में अब तक यूपी विधानसभा के चार सदस्य दिवंगत हो गए। पहले रमेश चंद्र दिवाकर, फिर सुरेश श्रीवास्तव, केसर सिंह और अब दल बहादुर कोरी। एक हफ्ते में तीन सदस्य दिवंगत हुए थे।

अब तक छह विधायकों की कोरोना से जान जा चुकी है। कोरोना की पहली लहर में पिछले साल दो मंत्री चेतन चौहान व वरुण रानी भी दिवंगत हो गए थे। यूपी की 17वीं विधानसभा में अब तक एक दर्जन विधायकों की मृत्यु हो चुकी है।

17 वीं विधानसभा के यह सदस्य हो गए दिवंगत कमल रानी घाटमपुर (कानपुर देहात), चेतन चौहान नौगाँव सादात (अमरोहा), जगन प्रसाद गर्ग (आगरा),  जन्‍मेजय सिंह (देवरिया), पारस नाथ यादव मल्हनी (जौनपुर), मथुरा प्रसाद पाल सिकन्दरा (कानपुर देहात), रमेश चन्‍द्र दिवाकर (औरैया), रामकुमार वर्मा पटेल निघासन (खीरी), लोकेन्‍द्र सिंह नूरपुर (बिजनौर), वीरेन्‍द्र सिंह सिरोही (बुलंदशहर), सुरेश कुमार श्रीवास्तव (लखनऊ) व केसर सिंह (बरेली), दल बहादुर कोरी सलोन (रायबरेली)।

Back to top button