व्यापारी दिवस की मांग उचित, पूरा कराने का करेंगे प्रयास: डॉ.दिनेश शर्मा

vyapar mandal

लखनऊ। उप्र के उप-मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा शिक्षक, मजदूर व बाल दिवस की तरह व्यापारी दिवस की मांग उचित है और इसको पूरा कराने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा।

डॉ. शर्मा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उप्र उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना के 28वें वर्ष पर आयोजित 3 सितंबर व्यापारी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार सदैव व्यापारियों के साथ थी, है और रहेगी एवं उनके समस्त समस्याओं का निराकरण करेगी।

शिक्षक, बाल व मजदूर दिवस की तर्ज पर घोषित हो “राष्ट्रीय व्यापारी दिवस”

इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि पूरे देश में आज व्यापारी अपने सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है जबकि वास्तविकता में उसे सरकार की तरफ से स्वयं ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

संदीप बंसल ने कहा हम प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि शिक्षक, बाल एवं मजदूर दिवस की तर्ज पर देश व उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए और इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सभी जनपदों में उद्यमियो-व्यापारियों को सम्मानित किया जाए।

संदीप बंसल ने कहा सबसे ज्यादा राजस्व व रोजगार देने वाला व्यापारी वर्ग सिर्फ सम्मान का भूखा है। उसको यदि वो पर्याप्त सम्मान जो विदेशों में व्यापारी वर्ग को मिलता है, देश में भी मिलने लगे तो सरकार का राजस्व खुद-ब-खुद दोगुना हो जाएगा।

उन्होंने कहा देश में व्यापारी के सम्मान सुरक्षा और उसकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लिए जाने की मांग भी उप-मुख्यमंत्री से की, ताकि जीएसटी में भी आ रही परेशानियों से व्यापारियों को निजात दिलाई जाए।

संदीप बंसल ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में 1000 से अधिक व्यापारियों को व्यापारी भूषण से सम्मानित किया गया। राजधानी लखनऊ में ऐसे 28 महानुभावों को व्यापारी भूषण से सम्मानित किया गया, जिसमें सुभाष चंद बंसल, डॉ. समीर गुप्ता, प्रशांत भाटिया एवं रेशू भाटिया, प्रमोद गर्ग, गगन जैन,संजीव अग्रवाल,

पदम जैन, अनिल अग्रवाल, सौरभ गर्ग, जितेंद्र सिंह, मीनाक्षी उपाध्याय सुनील गुप्ता, बलबीर सिंह मान, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, विक्की लखवानी, स्वर्गीय कन्हैया लाल मौर्य,

स्वर्गीय पराग गर्ग, श्यामसुंदर शामी, मुरलीधर आहूजा, विराज सागर दास,जावेद बैग, आसिम मार्शल, अश्वन बर्मा, पतंजलि सिंह, नीरज गुप्ता, आसिफ हसन, अर्चना मिश्रा रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि प्रदेश के 72 जिलों में भी  भव्यता के साथ 3 सितम्बर व्यापारी दिवस आयोजित किया गया

सहकारिता भवन में जुटे सैकड़ों व्यापारियों ने गगनभेदी नारों के साथ 3 सितंबर व्यापारी दिवस जिंदाबाद के नारे लगाए और व्यापारियों को यथोचित सम्मान दिए जाने की अपील की।

व्यापारियों ने व्यापारी दिवस के अवसर पर आने वाले सभी साथियों का ढोल बजा कर के स्वागत किया चंदन का टीका लगाया एवं सभी को व्यापार मंडल की टोपी पहनाई गई।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कसल,  नगर अध्यक्ष प्रदीप अगवाल, नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी, उपाध्यक्ष आकाश गौतम, कार्यवहक जावेद बेग, अश्वन बर्मा ने उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का अंग वस्त्र एवं समिति स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

मंच पर मौजूद पदाधिकारियों राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, प्रदीप अगवाल, सुरेश छबलानी, जावेद बैग, आकाश गौतम, राजीव बंसल, सुनील गुप्ता, मोहनीश त्रिवेदी, संजय गुप्ता, अश्वन वर्मा, जितेन कनौजिया अनिता जयसवाल, एकता अग्रवाल, नवीन भसीन ने भी अपने संबोधन में 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग जोरदार ढंग से की।

Back to top button