जारी है कोरोना के खिलाफ जंग, 24 घंटे में 2,11275 नए मामले; 3800 से ज्यादा मौतें

corona vaccination

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जंग जारी है, हालांकि कोरोना की रफ़्तार थोड़ी मंद पड़ती नजर आ रही है।

पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के कुल 2,11275 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला कोई कम नहीं है। एक दिन में 3,841 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी।

राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 2,82924 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। इसी के साथ अब देश में कोरोना के ऐक्टिव केस घटकर 24,15761 पर आ गए हैं।

वहीं, अब कोरोना से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 46 लाख 26 हजार से ऊपर पहुंच गया है तो वहीं अब तक इस संक्रमण ने देश में 3 लाख 15 हजार 263 लोगों की जान ले ली है।

20 करोड़ टीके लगाने वाला दूसरा देश बना भारत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के बाद भारत कोविड-19 टीकों की 20 करोड़ से अधिक खुराक लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। मंत्रालय ने बताया कि भारत ने 130 दिन में यह टीकाकरण पूरा किया, जबकि अमेरिका ने 124 दिन में इतने लोगों को टीका लगाया।

Back to top button