कोरोना : 58 दिन के बाद सबसे कम दैनिक मामले, पर मौत का आंकड़ा चिंता का सबब

corona death

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खिलाफ जंग में भारत जीत की ओर अग्रसर है, मौत के आंकड़े अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 1.20 लाख नए केस सामने आए हैं, जो बीते 58 दिनों में सबसे कम है। इस तरह लगातार नौवें दिन कोरोना के दैनिक मामले दो लाख से कम रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोन वायरस के एक्टिव केसों में 80,740 की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान 1,97,894 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

राहत की बात यह है कि बीते 23 दिनों से लगातार नए मरीजों की संख्या में ठीक हुए मरीजों की संख्या अधिक है। देश में कुल 2.67 करोड़ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

मौतों की बात करें तो इस मोर्चे पर चिंता बरकरार है। देश में बीते 24 घंटे में 3380 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। इस तरह से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,44,082 हो गई है। एक्टिव केसों में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 15,55,248 आ गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस समय 377 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से भी कम है। सात मई के आंकड़ों से तुलना करें तो दैनिक मामलों में 68 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

सात मई को सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। 66 फीसदी नए मामले प्रभावी रूप से पांच राज्यों से सामने आ रहे हैं। यह इस बात का संकेत हैं कि वायरस को स्थानीय रूप से नियंत्रित करने में सफल रहे हैं। 

Back to top button