कोरोना: एक्टिव केस एक फीसदी से कम, बीते 24 घंटे में सिर्फ 25,467 नए मामले

corona test

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की जंग भारत अब जीत रहा है। बीते साल मार्च के बाद पहली बार देश में कोरोना के एक्टिव केस एक फीसदी से कम हो गए हैं। कुल मामलों के मुकाबले अब 0.98 फीसदी ही एक्टिव केस बचे हैं।

आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 25,467 नए केस दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से कम होते हुए अब 3,19,551 ही रह गई है, जो बीते 156 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है।

कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.68% हो गया है। यह बीते साल मार्च के बाद से अब तक का सबसे उच्च स्तर है। दूसरी ओर देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 39,486 लोग रिकवर हुए हैं।

अब तक देश में कुल 3,17,20,112 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी अब 1.90 पर्सेंट हो गया है। पिछले दो महीनों से यह 3 फीसदी से कम बना हुआ है।

इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी 29 दिनों से लगातार तीन फीसदी से कम है। फिलहाल यह 1.55 फीसदी ही है। अब तक देश में कुल 58.89 करोड़ टीके लग चुके हैं। इसके अलावा 50 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।

अब तक देश में 58.82 करोड़ कोरोना के टीके लग चुके हैं। अकेले सोमवार को ही देश भर में 56 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं।

सोमवार को कुल 39,62,091 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगी, जबकि 16,48,025 लोगों को दूसरा टीका लगा। आने वाले दिनों में टीकाकरण की रफ्तार में और इजाफा होने वाला है।

Back to top button