कोरोना: नए मामलों में आ रही है लगातार गिरावट, सक्रिय मामले भी हुए कम

corona test

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी काबू में नहीं आ रहे हैं। गुरुवार रात 12 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 1,79,535 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3,556 और लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा दी।

इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 89,733 की कमी आई है। कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 23,27,541 पर पहुंच गया है।

देश में कोरोना के अब तक कुल 2,75,47,705 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 3,18,821 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 4,529 मौतें 19 मई को दर्ज की गई थीं। मई के महीने में यह आंकड़ा 3400 से अधिक ही बना हुआ है।

संक्रमण के नए मामले प्रतिदिन चार लाख से अधिक की सीमा पार करके अब दो लाख के आसपास सिमट गए हैं लेकिन इस अनुपात में मौतों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही।

पिछले महीने की बात करें तो 15 अप्रैल को जहां 24 घंटे के अंदर मौतों का आंक़़डा 1,038 था वहीं आठ अप्रैल को यह आंक़़डा मात्र 685 मौतों का था, लेकिन मई महीने में नए मामलों में लगभग पचास फीसद गिरावट के बाद भी मौतों की संख्या में कमी न आने से चिंता बरकरार है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

पिछले 24 घंटों में जिन 3,556 लोगों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा 884 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद कर्नाटक में 476, तमिलनाडु में 474, उप्र में 148, पंजाब में 177, बंगाल में 153, केरल में 181, दिल्ली में 117, राजस्थान में 85 और हरियाणा में 34 लोगों की जान गई।

Back to top button