कोरोना: दैनिक मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में 2,82,970 नए केस

corona test

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बड़ा उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,88,157 लोग रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 441 लोगों की मौत भी हुई है।

कल के मुकाबले 44,952 ज्यादा मामले

मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कल कोरोना के 2,38,018 नए मरीज मिले थे जबकि आज 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 44,952 मरीज बढ़े हैं।

देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 18 लाख 31 हजार हो गई है। वहीं, अब तक कुल 3,55,83,039 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक मिले कुल केसों की तुलना में एक्टिव मामले फिलहाल 4.83 फीसदी हैं।

रिकवरी रेट भी लगातार घट रहा है और यह अब 93.88 फीसदी है। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 15.13 पर्सेंट हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.53 फीसदी है।

कोरोना से अब तक देश में 4,87,202 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पाजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 फीसद हो गया है। वहीं, ओमिक्रॉन के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है।

158 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अब तक देश में 158 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। इसके अलावा 4 करोड़ के करीब किशोरों को भी कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

Back to top button