लंदन: बलूच, सिंध व PoK के लोगों ने किया पाक विदेश मंत्री का विरोध, बताया अत्याचारी

shah mahmood qureshi

लंदन। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के लंदन आगमन पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK- Pakistan-occupied Kashmir) के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

कुरैशी के यूनाइटेड किंगडम के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रविवार को लंदन पहुंचने पर बलूच और सिंधी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में कश्मीर के लोग भी शामिल हो गए।

कुरैशी के पहुंचते ही नेशनल इक्वेलिटी पार्टी जम्मू कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान और लद्दाख (एनईपी जेकेजीबीएल) के सज्जाद राजा के नेतृत्व में कश्मीरी पाकिस्तानी उच्चायुक्त के आवास के सामने जमा हो गए।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रह रहे कश्मीरियों के खिलाफ पाकिस्तानी अत्याचारों के खिलाफ नारे लगाए।

उन्होंने मांग की कि उन लोगों के अपहरण और हत्या के लिए पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए जो बुनियादी अधिकारों की मांग कर रहे हैं।

विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी द्वारा उन्हें जबरन गायब कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों को बुनियादी राजनीतिक अधिकारों से वंचित किया गया है।

उन्होंने “शेम-शेम पाकिस्तान” के नारे भी लगाए और यूके सरकार से कुरैशी को तरजीह नहीं देने के लिए भी कहा।

Back to top button