टिम कुक ने दिया देश को पहला एप्पल स्टोर

बुधवार को दिल्ली में टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे. इसके साथ ही वे केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मिलेंगे. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में भी टिम कुक एप्पल के स्टोर का उद्घाटन करेंगे.

भारत का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है. स्टोर का उद्घाटन एप्पल के CEO टिम कुक ने किया. स्टोर का दरवाजा खोलकर टिम कुक ने औपचारिक उद्घाटन किया. इसके बाद टिम कुक बाहर आए और हाथ हिलाकर इंतजार कर रहे लोगों का अभिवादन किया और इसके साथ ही भारतीय अंदाज में नमस्ते भी किया.  टिम कुक ने आज खुद भी एप्पल स्टोर में आए ग्राहकों का स्वागत किया. करीब दर्जनभर ग्राहकों का स्टोर में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने स्वागत किया. एप्पल के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने इस एप्पल के नए स्टोर में इस दौरान जश्न का माहौल था. एप्पल का स्टाफ काफी गर्मजोशी के साथ लोगों का स्वागत कर रहा था. अपने स्टाफ में टिम कुक ने खुद सभी जोश भरने का काम किया है.

स्टोर खुलने के साथ ही लोगों में टिम कुक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई थी.बता दें कि एप्पल का मुंबई का स्टोर 20000 स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल में बना है. 

टिम कुक ने दिया देश को पहला एप्पल स्टोर (सूत्र : सोशल मीडिया)

Back to top button