टी-20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम का एलान, इस रोल में हुई धोनी की वापसी

T20 World Cup 2021: BCCI announces team India

नई दिल्ली। इस साल दुबई और ओमान में 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक चलने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड के साथ-साथ तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी रखा है। भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली के हाथों में होगी।

पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस टूर्नामेंट के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस टीम के मेंटर के तौर पर यूएई जाएंगे। 

स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन की चार साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने 2017 में आखिरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।

वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की बजाय यूएई और ओमान में किया जा रहा है। भारतीय टीम यहां 24 अक्तूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

स्टैंड बॉय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर 

Back to top button