कोरोना: नए मामलों में फिर दर्ज की गई गिरावट, सक्रिय केस छह लाख से नीचे

24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 47,638 नए मामले  

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर रहत भरी खबरों की सिलसिला जारी है। कोरोना के दैनिक मामलों में कल हुई बढ़ोतरी के बाद आज फिर गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 47,638 नए मामले सामने आए हैं। जबकि गुरुवार को 50,209 नए मामले दर्ज किए गए थे।

इस अवधि के दौरान वायरस के कारण 670 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।

यह भी पढ़ें

कोरोना: लगातार गिरावट के बाद आज फिर बढ़े नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47,638 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 670 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 84,11,724 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 77,65,966 है।

पिछले 24 घंटे में 54,157 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं।  ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख से नीचे बनी हुई है।

सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,20,773 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 7,189 की कमी हुई है। देश में अब तक कुल 1,24,985 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।

Back to top button