IPL 2021: मुंबई और राजस्थान दोनों के लिए आज ‘करो या मरो’ वाली स्थिति

rr vs mi in IPL 2021

दुबई। आईपीएल 2021 के ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है।

हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि दूसरी टीम की उम्मीद बरकरार रहेगी और उसे अपना 14वां और आखिरी मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।

पिछले मैच में सीएसके को सात विकेट से हराने के बाद जहां राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं, वहीं मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स से चार विकेट से हार कर आ रही है।

नेट रनरेट के लिहाज से भी राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस से ऊपर है। दोनों टीमें 12 में से पांच मैच जीत कर 10 अंकों पर हैं, लेकिन राजस्थान का नेट रन रेट -0.337 है, जबकि मुंबई का -0.453 है।

प्वॉइंट्स टेबल में लगातार बदल रहे समीकरणों के मद्देनजर ग्रुप चरण के अंत में नेट रनरेट ही प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम के लिए अहम भूमिका निभाएगा।

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस सीजन में अब तक सबसे बड़ा सरदर्द उसकी मिडिल ऑर्डर बैटिंग रही है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 सितंबर को खेले गए मैच में बेशक सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स जैसे घातक गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई थी।

संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स

एविन लुइस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

Back to top button