कोरोना: पिछले 24 घंटों में 44,658 नए मामले, 30,007 अकेले केरल से

corona

नई दिल्ली। भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 40 हजार से ऊपर रहे। इसका एक और प्रमुख कारण है केरल।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले सामने आए हैं और 32,988 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

वहीं, केवल केरल में बीते दिन 30,007 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और इनको जोड़ते हुए भारत में आज कुल 44,658 नए मामले सामने आए हैं। केरल में अब पॉजिटिविटी रेट 18.03% पर पहुंच गया है।

हालाँकि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से हुई मौतों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को कुल 607 लोगों की मौत हुई थी वहीं, शुक्रवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 498 हो गया।

केरल में बीते दिन 162 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई। इस समय केरल में 1,81,209 सक्रिय केस हैं और अब तक वहां 20,134 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 03 हजार 188 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 पर पहुंच गई है।

फिलहाल देश में 3,44, 899 सक्रिय केस हैं, और देश में अब तक 4,36,861 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के 18,24,931 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,49,54,309 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, देश में बीते दिन 79 लाख 48 हजार 439 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही अब तक 61 करोड़ 22 लाख 08 हजार 542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Back to top button