श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच जी-20 सम्‍मेलन का शुभारम्भ

श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच जी-20 सम्‍मेलन का शुभारम्भ शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एसकेआइसीसी में हो गया है।

जी-20 सम्‍मेलन का शुभारम्भ (सूत्र:मीडिया)

तीन दिन तक चलने वाले जी-20 सम्‍मेलन में सदस्य राष्ट्रों में 17 और आमंत्रित अतिथि देशों में से आठ राष्ट्रों समेत कुल 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कश्मीर घाटी में वर्ष 1986 के बाद यह अपनी तरह का पहला बड़ा अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है। डल झील में नौंसेना का मार्कोस दस्ता और सीआरपीएफ के वाटर विंग के जवान तैनात किए गए हैं।

प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए श्रीनगर शहर की दीवारों और सड़कों को सजाया गया है। कश्मीर के लोग श्रीनगर में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का स्वागत करने के लिए भी तैयार हैं। ललित ग्रैंड होटल में मेहमानों के स्वागत में कश्मीरी लोकनर्तकियों ने कश्मीर के मशहूर लोकगीत कराल कूरी काला करेई कुसमन पर कश्मीरी नृत्य रौफ भी पेश किया। यह G 20 शिखर सम्मेलन सभी क्षेत्रों में जम्मू और कश्मीर के विकास को बढ़ावा देता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देता है जिससे केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।

विदेशी मेहमान सम्मेलन के अंतिम दिन ग्रीष्मकालीन राजधानी के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने के अलावा मुगलकालीन बागों की भी सैर करेंगे। वह कश्मीर के हालात का खुद जायजा लेने के लिए श्रीनगर के बाजारों का दौरा करते हुए स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे।

Back to top button