Glenn Maxwell: विश्व कप में चोटिल मैक्सवेल ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक

World Cup 2023: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई विस्फोट प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों पर दोहरा शतक बनाकर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 10 छक्के और 21 चौके लगाये. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

Glenn Maxwell ने वनडे इंटरनेशनल में चेज करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा भी कई धांसू रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में बना डाले.

वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर जबरदस्त बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया था. इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ दो बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं. वानखेड़े में यह अब तक का वनडे मैच में सबसे बड़ा टारगेट चेज एवं वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का हाइएस्ट चेज है.

इस तूफानी पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत एवं हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला. वो मैदान से बाहर नहीं गए. उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

अपनी इस पारी के दम पर 1983 के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दरअसल, 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद छठे नंबर पर बैटिंग करने आए मैक्सवेल ने पूरी बाजी ही पलट दी.

इस दोहरे शतकीय पारी के बदौलत मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि वर्ल्ड कप में मैक्सवेल से पहले नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ कपिल देव ने हाइएस्ट 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी.

अफगानिस्तान के खिलाफ लगभग हारे हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर-6 पर आकर एक ऐसी पारी खेली, जिसे क्रिकेट की इतिहास में सदियो तक याद रखा जाएगा. मैक्सवेल ने अकेले ही नाबाद 201 रनों की पारी खेली, और अकेले दम पर अपनी टीम को ना सिर्फ मैच में जीत दिलाई बल्कि सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया.

Back to top button