सचिन तेंदुलकर को पसंद आया हरनील देओल का यह कैच, ट्विटर पर कही यह बात

Harleen Deol takes one of the most jaw-dropping catches

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल अपनी फील्डिंग एफर्ट को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं।

हरलीन ने पहले टी-20 में बाउंड्री लाइन पर एमी जोन्स का हैरतअंगेज कैच लपका। हरलीन के इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और फैन्स उनको सुपरवुमेन बता रहे हैं।

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी हरलीन देओल का अद्भुत फील्डिंग प्रयास काफी पसंद आया है। उन्होंने ट्विटर पर हरलीन की जमकर की तारीफ की है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर हरलीन देओल के कैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह हरलीन देओल द्वारा लाजवाब कैच था। जाहिर तौर पर यह मेरे लिए साल का सबसे बेस्ट कैच है।’

हरलीन ने इंग्लैंड पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स का लाजवाब कैच पकड़ा। हरलीन ने हवा में छलांग लगाते हुए पहले गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका और फिर दूसरी बार में उसको कैच में तब्दील कर दिया।

हरलीन की इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स हरलीन को ‘सुपरवुमन’ बता रहे हैं। हरलीन ने कैच के अलावा इस मुकाबले में 24 गेंदों में 17 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।

वहीं, स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों में 29 रनों की अच्छी पारी खेली। वनडे सीरीज के दौरान मंधाना ने भी बाउंड्री पर जबरदस्त कैच लपका था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।

Back to top button