OMG! यहाँ पैसे देकर इस तरह निकालते हैं अपना गुस्सा, जानकर रह जाएंगे दंग

Rage room in brazil

रिओ डी जेनेरियो (ब्राजील)। हम सभी जानते हैं गुस्सा बहुत खराब चीज है। इंसान कई बार गुस्से में बेकाबू जाता है। लेकिन ब्राजील में लोगों ने गुस्सा निकालने के लिए गजब की व्यवस्था की है,

यहाँ एक जगह है जिसका नाम ‘रेज रूम’ है। यहां आप गुस्से के घूंट पीने की बजाय तोडफोड़ करके अपने मन की भड़ास निकाल सकते हैं।

यह अनोखा कमरा ब्राजील के साओ पाउलो शहर में खोला गया है। जहां कोई भी शख्स अपना गुस्सा निकालने जा सकता है। इस गोदाम में टीवी, कंप्यूटर और प्रिंटर आदि जैसी पुरानी मशीनें रखी हैं जिन्हें बेसबॉल बैट या फिर हथौड़े से चकनाचूर करके लोग अपना तनाव कम कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय Vanderlei Rodrigues ने भड़ास निकालने की यह जगह खोली है। वह बताते हैं, ‘मुझे लगता है कि इलाके में इसे खोलने के लिए यह सबसे बढ़िया मौका था क्योंकि लोग तनाव और चिंता से जूझ रहे हैं।’

खर्चने होते हैं इतने रुपये

अगर कोई शख्स ‘रेज रूम’ में अपनी भड़ास निकालना चाहता है तो उसे 4.64 डॉलर यानी लगभग 300 रुपये खर्च करने होंगे। कमरे में जाने के पहले शख्स को सेफ्टी सूट और हेलमेट पहनना पड़ता है।

वे उन मुद्दों को दीवारों पर लिखते हैं जो उनकी परेशानी का सबब बने हुए हैं। मतलब, ‘ब्रेकअप’, ‘बेरोजगारी’, ‘गरीबी’, ‘भ्रष्टाचार’ आदि। इसके बाद ये शब्द उनके गुस्से का निशाना बनते हैं।

40 साल के Alexandre de Carvalho बताते हैं, ‘यहां आकर अपना गुस्सा और अंदर दबी भावनाओं को बाहर निकाल देना अच्छा लगता है।’

दो बच्चियों की मां 35 वर्षीय लुसियाना होलांडा का कहना है, ‘अपनी निराशा ‘रेज रूम’ में निकालना मुझे अच्छा लगता है। मैं अपना गुस्सा अपनी बेटियों या किसी और पर नहीं निकाल सकती। इसलिए यहां चीजों को तोड़ना मुझे पंसद है!’

Back to top button