कोरोना: बीते 24 घंटे में 71,365 नए मामले, एक्टिव केस 9 लाख से नीचे

corona b 1.1.529

नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों में करीब एक हफ्ते के बाद आज फिर इजाफा देखने को मिला। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 71,365 नए मामले सामने आए हैं।

मंगलवार के मुकाबले आज नए मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। कल कोरोना संक्रमण के 67,597 नए मामले सामने आए थे।

1,217 लोगों की मौत, 1,72,211 हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,217 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 1,72,211 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 8,92,828 हो गए हैं।

देश में कोरोना के अब तक कुल 4,24,10,976 मामले आ चुके हैं। जबकि कुल 4,10,12,869 लोग इससे रिकवर हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 5,05,279 लोगों की मौत भी हुई है।

कोरोना मामले एक नज़र में

कुल मामले: 4,24,10,976

सक्रिय मामले: 8,92,828

कुल रिकवरी: 4,10,12,869

अब तक कुल मौतें: 5,05,279

कुल वैक्सीनेशन: 1,70,87,06,705

दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 4.54%

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,71,726 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,46,84,750 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में 6,107 नये मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,107 नये मामले सामने आये और महामारी से 57 और लोगों की मौत हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। जबकि दिल्ली में कोरोना के 1,114 नये मामले सामने आये और 12 लोगों की मौत हुई।

Back to top button