IPL 2022: KKR को झटका, चोट के चलते यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर  

Pat Cummins KKR

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है।

टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस कूल्हे की चोट के कारण आईपीएल 2022 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2022 में स्थिति नाजुक बनी हुई है। 12 में से 7 मैच हारकर 7वें पायदान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने की केकेआर की उम्मीदें काफी कम है, ऐसे में टीम के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है।

cricket.com.au ने पैट कमिंस के आईपीएल 2022 से बाहर होने की पुष्टि की है, हालांकि आईपीएल और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

cricket.com.au के अनुसार पैट कमिंस आईपीएल छोड़कर सिडनी वापस लौट रहे हैं। पैट कमिंस को आईपीएल के दौरान निगल इंजरी भी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने श्रीलंका का भी दौरा करना है, ऐसे में वह कमिंस घर पर रिहैब करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर 3 टी20, 5 वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। पैट कमिंस ने इस सीज़न केकेआर के लिए पांच मैचों में सात विकेट चटकाए थे साथ ही उन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक भी ठोका था।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 18 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं।

केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बना रहना है तो उन्हें हर हाल में ये दोनों मैच जीतने होंगे। इन दो जीत के साथ उनके 14 अंक हो जाएंगे। केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें इसके बाद बाकी टीमों पर निर्भर करेगी।

Back to top button