नसीरुद्दीन शाह: द केरला स्टोरी हेट फैलाने वाला कंटेंट, मनोज तिवारी का पलटवार

बॉलीवुड के जाने माने और बड़े कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि द केरला स्टोरी जैसी फिल्म देखने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि भीड़ और अफवाह जैसी फिल्में फ्लॉप हो गईं लेकिन द केरला स्टोरी सुपरहिट हो गई।

नसीरुद्दीन शाह: द केरला स्टोरी हेट फैलाने वाला कंटेंट (सूत्र:मीडिया)

नसीरुद्दीन ने कहा था कि आज कल कुछ फिल्मों को प्रोपेगेंडा और दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि आज के वक्त में मुसलमानों से नफरत करना फैशन बन गया है। लोगों के अंदर बड़ी चतुराई से मुसलमानों के प्रति नफरत भरी जा रही है। कलाकार ने कहा कि वैसे तो ये धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश है, लेकिन यहां हर जगह धर्म की बात की जाती है। इलेक्शन कमीशन भी उन नेताओं को कुछ नहीं कहता जो धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं।नसीरुद्दीन ने एक्टर्स को सलाह दी है कि ऐसी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहिए जो आपके विश्वास के विपरीत हो। जिस पर आपको खुद विश्वास न हो। नसीर ने कहा कि आज का समय चिंताजनक है। हेट फैलाने वाले कंटेंट परोसे जा रहे हैं।

भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन के बयान पर पलटवार किया है। मनोज ने कहा है कि नसीरुद्दीन शाह की नीयत में खोट है। नसीरुद्दीन शाह एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन उनकी सोच सही नहीं है। मनोज ने कहा कि अगर नसीरुद्दीन को द केरला स्टोरी से दिक्कत है तो वे इसके खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं। मनोज तिवारी ने कहा, ‘ जब इस देश में ऐसी फिल्में बनती थीं कि जिसमें दिखाया जाता था कि एक दुकान से गुजरती लड़की को वहां बैठा आदमी गलत नजरों से देखता है। वहां सामने एक पुजारी बैठ कर घंटी बजाता है। क्या ऐसी फिल्में दुष्प्रचार को बढ़ावा नहीं देती थीं?

द केरल स्टोरी फैक्ट्स के आधार पर बनी फिल्म है। इस मामले में पीड़ितों के FIR भी दर्ज हैं। अगर नसीरुद्दीन शाह के अंदर हिम्मत है तो वे इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं। द केरला स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को वे झुठला नहीं सकते। घर पर बैठ कर बातें करना आसान है। उन्होंने जो बातें कही हैं वो एक भारतीय होने के नाते सही नहीं है।’

Back to top button