कोरोना: बीते 24 घंटे में 14348 नए केस, 805 लोगों की मौत

corona patient died

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव हो रहा है। गुरुवार की तुलना में आज संक्रमण के मामलों में 11 फीसदी की कमी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14348 नए केस सामने आए हैं, मगर मौत की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

देश में शुक्रवार को 805 मौतें हुई हैं, जिसमें केरल का योगदान सबसे अधिक है। हालांकि, मौत के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि की वजह है कि केरल के पुराने डेटा को नए कोरोना फिगर में शामिल करना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक गुरुवार को कोरोना से 733 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 27 अक्तूबर को 585 लोगों ने दम तोड़ा था। कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ने से चिंता बढ़ती जा रही है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 13198 रही, जो नए मामलों से कम ही है। देश में कोरोना वायरस से अब तक 3,36,27,632 लोग उबर चुके हैं, वहीं कुल मामलों की संख्या 3,42,46,15 पार कर चुकी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,61,334  है और अब तक 4,57,191 लोग जान गंवा चुके हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Back to top button