कर्ज चुकाने के लिए कर्ज ले रहा है पाकिस्तान, सऊदी अरब से लिए इतने अरब डॉलर

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की खस्‍ताहाल होती आर्थिक स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। पाकिस्‍तान पर जितना कर्ज है उसको चुकाने के लिए भी उसे कर्ज लेना पड़ रहा है। पाकिस्‍तान ने पहले चीन से कर्ज लिया था और अब सऊदी अरब के बैंक से वो 4.5 अरब डॉलर का कर्ज ले रहा है।

इसको लेकर सऊदी अरब के इस्‍लामिक डेवलेपमेंट बैंक से उसका करार हुआ है। इस पैसे से अगले तीन वर्षों में पाकिस्‍तान क्रूड ऑयल, रिफाइंड पेट्रोलियम प्रोडेक्‍ट्स, एलएनजी और इंडस्ट्रियल केमिकल यूरिया की रकम अदायगी करेगा।

पाकिस्तान के लगातार विदेशों से कर्ज लेने पर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर अपना दबाव बना रही है। इन पार्टियों ने सुस्ती और कुप्रबंधन के लिए इमरान खान को दोषी ठहराया है।

इन पार्टियों का कहना है कि सरकार ने उस वक्‍त फ्यूरेंस ऑयल की खरीद नहीं की जब इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।

बता दें कि पाकिस्‍तान के लोगों को लगातार बिजली की कमी से जूझना पड़ रहा है। देश में जरूरी चीजों की कीमतें आसमान को छू रही हैं। इस वजह से देश में हाहाकार जैसे हालात पैदा हो रहे हैं।

कुछ समय पहले ही पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान ने खुद कहा था कि देश में 40 फीसद बच्‍चों को र्प्‍याप्‍त पोषण नहीं मिल पाता है।

देश में लगातार बिजली उत्‍पादन में भी कमी आ रही है। इसकी वजह मंग्‍ला और तर्बला हाइड्रोइलेक्ट्रिक बांध में आई पानी की कमी बताई जा रही है।

पाकिस्‍तान लगातार पानी की कमी से भी जूझ रहा है। इसकी वजह से सरकार को कई जगहों पर पानी की सप्‍लाई को रोकना पड़ा या कम करना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक कई प्रांतों को दस फीसद की कमी से पानी की सप्‍लाई की गई है।

Back to top button