रिकॉर्ड के सबसे निचले स्तर पर पड़ोसी मुल्क की करेंसी

रिकॉर्ड के सबसे निचले स्तर पर पड़ोसी मुल्क की करेंसी

पड़ोसी मुल्क आर्थिक मार को झेल रहा है| इसी बीच पाकिस्तान का रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर आ गया है| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को दोपहर 1 बजे इन्टरनेट बैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी मुद्रा 24.11 रूपये की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 255 रुपये पर आ गया है |

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुद्रा (Pakistan Currency) में गुरुवार को डॉलर की तुलना में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई| सरकार के इस संकेत के बाद मुद्रा के मूल्य में गिरावट आई है कि वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) से राहत पैकेज की अगली किस्त को लेकर उसकी कठिन शर्तों को मानने के लिए राजी है| पाकिस्तानी रुपया (Pakistani Rupee) बुधवार को 230 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था| गुरुवार को बाजार खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर ये और गिरते हुए 255 रुपये तक पहुंच गया| सरकार ने इस पर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है|

पाकिस्तान कर्ज लौटाने को लेकर चूक से बचने के लिए 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज में से 1.1 अरब डॉलर की महत्वपूर्ण किस्त प्राप्त करना चाहता है| राहत पैकेज जारी करने के लिए पाकिस्तान, IMF से बात कर रहा है| एनालिस्ट अहसान रसूल का कहना है कि पाकिस्तानी रुपये में गिरावट इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान इस समय बहुत जरूरी कर्ज आईएमएफ से प्राप्त करने के बहुत करीब है|

Back to top button