कुंवर्स ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ के एकमात्र बोर्डिंग स्कूल कुंवर्स ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह को यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह अवार्ड उन्हें देश व समाज के उत्थान में उनके शानदार योगदान के लिए उप्र के सबसे प्रगतिशील विद्यालय की श्रेणी में दिया गया।
राजेश सिंह को यह अवार्ड केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। यह यूपी रत्न अवार्ड दैनिक जागरण प्रकाशन समूह की तरफ से दिया गया है।
अवार्ड प्राप्त होने से अभिभूत राजेश सिंह ने कहा कि कुंवर्स ग्लोबल स्कूल को हमने एक ऐसे विद्यालय के रूप में विकसित किया है जिसमें बच्चे के सम्पूर्ण व्यक्तित्त्व के विकास का प्रयास रहता है।
राजेश सिंह ने कहा हमारा मानना है कि हर बच्चे में कोई न कोई ऐसी विशेषता होती है जिसे आगे लाना हमारा कर्तव्य है।
उन्होंने कहा खेल, आर्ट, गायन ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां बच्चा अपना हुनर दिखा सकता है इसीलिए हमने कुंवर्स ग्लोबल स्कूल में ये सभी व्यवस्थाएं की हुई हैं। पढ़ाई के साथ-साथ extracurricular activities (अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियां) भी आज के समय की मांग है।
