Raksha Bandhan Muhurat: रक्षाबंधन का शुभ योग, जानें राखी बांधने का मुहूर्त, मंत्र और भद्रा काल

Raksha Bandhan Shubh Muhurat: आज 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाते हैं. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. आज दिन में भद्रा है, इसलिए रात में राखी बांधने का मुहूर्त है

इमेज क्रेडिट- सोशल प्लेटफार्म

आज भाई और बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन है. आज 2 शुभ योग बुधादित्य और सुकर्मा में रक्षाबंधन पड़ा है. शतभिषा नक्षत्र रात 08:47 पी एम से है और सुकर्मा योग 09:33 पी एम से प्रारंभ है. हालांकि आज दिन में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जा रहा है. इसकी वजह है भद्रा का सावन पूर्णिमा तिथि के साथ शुरू होना. सावन पूर्णिमा ति​थि सुबह 10:58 एएम से लगी है और उस समय से ही भद्रा प्रारंभ है. भद्रा का समापन रात में होगा, इस​ वजह से आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09:01 पी एम के बाद है. 

रक्षाबंधन की श्रावण पूर्णिमा तिथि कब से कब तक है?
सावन पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ: आज, 30 अगस्त, सुबह 10:58 एएम से
सावन पूर्णिमा तिथि का समापन: कल, 31 अगस्त, सुबह 07:05 एएम पर

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का मंत्र
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:।।

Back to top button