Holi Celebration 2024: चुनाव के बीच होली का उत्सव आज, रंग और अबीर से रंगेगा पूरा हिंदुस्तान

Holi Celebration 2024: चुनाव प्रचार के बीच सोमवार को पूरा देश होली के रंग में रंग जाएगा. चुनाव आयोग ने देश में आठ चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है. मतदान के पहले होली हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व है. रविवार को सुबह 9:24 बजे के बाद से पूर्णिमा लगने के कारण रात में 10:27 बजे के बाद से पूरे देश में होलिका दहन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान होलिका का दहन कर असत्य पर सत्य की जीत की कामना की गई.

image credit-social media platform

देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद सोमवार को पूरा देश होली के रंग में रंगेगा. होली की पूर्व संध्या पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.

image credit-social media platform

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को होली की पूर्व संध्या पर कहा कि वह देश के सभी साथी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हैं. इससे पहले दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दीं.

इस बीच, ज्योतिषाचार्य सुशील पुरोहित ने बताया कि होली का उत्सव इस वर्ष सोमवार को मनाया जाएगा. पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में सोमवार को यह उत्सव मनाया जाएगा. लेकिन अन्य ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि चूंकि 25 मार्च को दिन के 11.31 बजे तक पूर्णिमा है. इस कारण कई जगहों पर सोमवार को स्नान दान की पूर्णिमा माना जा रहा है और रंगों के त्योहार होली 26 मार्च को मनाया जाएगा.

होली के दौरान पूरे देश में सतर्कता

दूसरी ओर, होली के दौरान पूरे देश में सतर्कता और निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. पुलिस की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं. होली के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली सहित सभी राज्यों में पुलिस को विशेष सतर्कता के निर्देश दिये गये हैं. शहरों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

वहीं, गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने रविवार को कहा कि सोमवार (होली) को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों या विवादित स्थलों पर किसी भी धार्मिक प्रार्थना अथवा जुलूस की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Back to top button