विराट कोहली ने WTC के फाइनल में मिली हार के गिनाए कारण, इन्हें दिया दोष

virat kohli in wtc final

साउथम्पटन। इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में मिली हार से हर भारतीय का सपना टूट गया। टेस्ट क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत लिया।

टीम इंडिया ने मुकाबले में कई जगह गलतियां की और नतीजा टेस्ट क्रिकेट के विश्व चैंपियनशिप का ताज उनसे छिन गया। मुकाबले में भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई।

न्यूजीलैंड को 139 रन का लक्ष्य मिला जो उसने कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) और रोस टेलर (नाबाद 47) के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी से दो विकेट खोकर हासिल कर दिया।

विराट ने बारिश को दिया हार का दोष

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीत का हकदार बताया और कहा कि बारिश के व्यवधान के कारण उनकी टीम की लय गड़बड़ाई।

उन्होंने कहा, ‘पहला दिन बारिश से धुल गया और जब खेल फिर से शुरू हुआ तो लय हासिल करना मुश्किल था। हमने केवल तीन विकेट गंवाए, लेकिन यदि खेल बिना रुकावट के चलता रहता तो हम और रन बना सकते थे’।

विराट कोहली ने ये भी कहा कि यदि उनकी टीम ने दूसरी पारी में 30 से 40 रन अधिक बनाये होते तो परिणाम भिन्न हो सकता था।

कोहली ने कहा, ‘केन (विलियमसन) और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को बधाई। उन्होंने गजब का जज्बा दिखाया और तीन दिन से थोड़े अधिक समय में परिणाम हासिल किया। उन्होंने हमें दबाव में रखा और वे जीत के हकदार थे’।

भारतीय खिलाडी दूसरी पारी में सभी पूरी तरह फ्लॉप रहे। भारत सिर्फ 170 रन पर सिमट गया। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं चल पाए। अश्विन को छोड़कर एक भी गेंदबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

Back to top button