T20 WC: अफगानिस्तान के खिलाफ यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

t20 world cup-2021

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार ने काफी सदमे में ला दिया है। आज 3 नवम्बर बुधवार को टीम इंडिया मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान से भिड़ेगी, जिसका अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है।

अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराने के अलावा पाकिस्तान को भी हार की कगार पर पहुंचा दिया था, लेकिन आखिर में वे हार गए। भारतीय टीम को अगर अफगानिस्तान से भी हार मिलती है, तो टीम का टी-20 वर्ल्ड कप में सफ़र समाप्त हो जाएगा।

इस मैच में भारत एक बार फिर रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकता है। पिछले मैच में ओपनिंग जोड़ी को बदला गया था,

जहां राहुल संग इशान किशन को मौका दिया गया था। किशन मौके का फायदा नहीं उठा सके और मात्र 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।

अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को फिर मौका मिल सकता है, जो पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे।

इसके अलावा इस मैच में यह देखना रोचक होगा कि क्या कप्तान विराट कोहली सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका देते हैं या एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती पर ही भरोसा जताते हैं। वैसे वरुण का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है तो अश्विन के खेलने के चांस ज्यादा है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन।

Back to top button