बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, कम हुई त्योहारों की रौनक

Retail inflation

नई दिल्ली। महंगाई की मार ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। पेट्रोल-डीजल से लेकर सब्जियों के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, खाद्य तेल की कीमतों में जरूर गिरावट देखने को मिली। ऐसे में त्योहारों के फीका होने की पूरी सम्भावना है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों लगातार हो रहा है इजाफा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में तें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं। शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में 35 पैसे का इजाफा देखने को मिला।

महंगी होती सब्जियों ने बिगाड़ा बजट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि कहीं ना कहीं सब्जियों के दाम को भी प्रभावित कर रही है। साथ ही, बेमौसम बारिश ने भी नई फसल को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

आलू, प्याज, टमाटर, लौकी, गोभी, भिंडी, शिमला मिर्च, अदरक, बैंगन सहित लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है।    

खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट

हालांकि, दिवाली से पहले खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, इसके बावजूद पिछले साल की तुलना में कीमतों 30 से 40 रुपये का अंतर बना हुआ है।

सरकार के इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने के बाद सोयाबीन सहित कई अन्य कुकिंग ऑयल की होलसेल कीमतों में 9 से 12 रुपये तक की गिरावट देखी गई है।

वहीं, सरसों के तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी-मार्च में नई फसल आने के बाद इसमें भी कमी देखी जा सकेगी।

Back to top button