खुलते ही क्रैश हुआ शेयर बाज़ार, 668 अंक टूटा सेंसेक्स; निफ्टी में भी गिरावट

share market down today

मुंबई। बीते कारोबारी सप्ताह बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार में आज भी सुस्ती देखने को मिल रही है। कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरियंट के डर से निवेशकों की धारणाएं कमजोर हुई हैं।

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला जरूर लेकिन खुलने के साथ ही धड़ाम हो गया।

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 668 अंक की गिरावट के साथ 56,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई का निफ्टी 248 अंक टूटकर 16,900 के स्तर से नीचे पहुंच चुका है।

शुक्रवार को 1687 अंक टूटा था सेंसेक्स

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए रूप के बढ़ते प्रकोप के बीच कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए था।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1687.94 अंक या 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ 57,107.15 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 509.80 अंक या 2.91 फीसदी टूटकर 17026.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button