कोरोना: नए मामलों में बढ़ोत्तरी, एक्टिव केस घटे; मौतों की संख्या ने बढ़ाई टेंशन

corona death

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ दिन से जारी गिरावट के बाद आज बढ़ोत्तरी देखने को मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं।

बुधवार के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में आज 6.8 फीसद का इजाफा हुआ है। कल कोरोना के 1,61,386 नए मामले सामने आए थे। देश में एक्टिव केस घटकर अब 15,33,921 हो गए हैं।

डेली पाजिटिविटी रेट बढ़ा

डेली पाजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है। डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 10.99% पहुंच गया है। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,97,70,414 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4,98,983 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तीन दिन में कोरोना ने ले ली 4000 लोगों की जान

कोरोना के कारण लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में 1008 लोगों की मौत हुई है।

इससे पहले बुधवार को 1733 और मंगलवार को 1192 मरीजों की मौत हुई थी। तीन दिन में ही कोरोना ने 4000 लोगों की जान ले ली।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,69,449 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इसके साथ ही कल तक कुल 73,41,92,614 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें कि बीते बुधवार को 1.61 लाख केस सामने आए थे लेकिन आज गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार 1.67 लाख मामले सामने आए हैं।

कल की तुलना में 6 फीसदी अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को जारी आंकड़े में 1.67 लाख केस सामने आए थे वहीं सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए थे।

Back to top button