कोरोना: पिछले 24 घंटे में 9,121 नए मामले, 81 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में अनिश्चितता का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 9,121 नए मामले सामने आए, सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 9,121 मामले सामने आए। साथ ही देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 1,09,25,710 हो गया है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 81 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,813 हो गई है। मंगलवार को दैनिक संक्रमित मामलों की तुलना में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या अधिक है। इसलिए सक्रिय मामलों में कमी आई है। 

सोमवार तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,637 थी जो कि मंगलवार को घटकर 1,36,872 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,805 मरीजों ने कोरोना को हराया है और स्वस्थ होकर अपने घऱ चले गए हैं।

11,805 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद देश में अब ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,06,33,025 हो गया है। देश में कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा अब दो लाख से भी कम है। मौजूदा समय में 1,36,872 मरीजों का ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

इसके अलावा टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 87,20,822 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। 

Back to top button