200 से ज्यादा सीट जीतेगी बीजेपी, हम बनाएंगे सोनार बांग्ला: अमित शाह

पश्चिम मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की राजनीति में आज का दिन सियासी हलचलों वाला रहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पश्चिम बंगाल में है। उन्होंने पश्चिम मिदनापुर में रैली की।
इस दौरान शुभेंदु अधिकारी सहित टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के एक सांसद, नौ विधायक, एक पूर्व मंत्री, एक एमओएस, 13 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए।
रैली में अमित शाह और शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमले किए और दावा किया कि इस बार बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
‘हम पांच साल में सोनार बांग्ला बनाएंगे’
अमित शाह ने कहा बंगाल में सभी समस्याओं का समाधान केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। चुनाव में हम सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को टीएमसी को हराने का काम करना है।
कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट से आने वाले सभी नेताओं और उनके साथियों का मैं मन से बीजेपी में स्वागत करता हूं।
उन्होंने कहा बंगाल की जनता का आह्वान करता हूं- आपने तीन दशक तक कांग्रेस को मौका दिया, लेफ्ट को दिया, 10 साल ममता दिया, पांच साल बीजेपी को दे दीजिए, हम बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे।
इससे पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी साथ ही रामकृष्ण आश्रम में पूजा-अर्चना भी की।
बंगाल को टीएमसी के भ्रष्टाचार से बचाना है: शुभेंदु
शुभेंदु अधिकारी ने कहा- तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार से बचाने के लिए पश्चिम बंगाल को नरेंद्र मोदी के हाथ में सौंपना होगा। मैं टीएमसी को कहता हूं कि 2021 के चुनाव में वही होने जा रहा है जो वे नहीं चाहते।
इस बार बीजेपी की होगी जीत: शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु ने कहा पार्टी से जो भी निर्देश मिलेगा उसका पालन करुगा। मैं छात्र राजनीति से यहां तक पहुंचा हूं। जब टीएमसी का गठन हुआ था तब अटल बिहारी बाजपेयी ममता के घर आए थे।
टीएमसी एनडीए का हिस्सा था। इस बार के चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, तृणमूल कांग्रेस दूसरे नंबर पर चली जाएगी।