दिल्ली हिंसा पर भड़की कंगना रनौत ने किया एक के बाद एक ट्वीट, कही ये बात

नई दिल्ली। दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत एक बार फिर भड़क गई हैं। उनका गुस्सा इस बार भी दिलजीत दोसांझ और हिंसक प्रदर्शनकारियों पर फूटा है।

कंगना ने बुधवार की सुबह एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना रनौत ने किसान प्रदर्शनकारियों की तुलना सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से की है।

कंगना ने जो फोटो साझा की है उसपर लिखा हुआ है कि दोनों में कोई फर्क नहीं है। इसके साथ ही कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘संदेश साफ है कि इस देश में कोई अच्छा बदलाव नहीं होने दिया जाएगा, आतंकवाद हमारे देश का भविष्य तय करेगा, न की हमारी सरकार।’

अपने अगले ट्वीट में कंगना रनौत दिलजीत दोसांझ को टैग करते हुए लिखा, यही तो तुम चाहते थे। ये तुम्हारे चेहरे पर तेज थप्पड़ नहीं हुआ क्योंकि तुमने जो चाहा वो हो गया। 

कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, बॉलीवुड में मौजूद गंदगी को तुरंत साफ करने की जरूरत है। मनोरंजन की आड़ में छिपकर आतंकवाद और हिंसा को भड़काने वालों को जेल में डाल देना चाहिए। ये दीमक भारत की हड्डियों को खा रहे हैं।

बता दें, बीते रोज कंगना रनौत ने किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसा था। 

कंगना ने ट्वीट किया, ”आपको इसे समझाने की जरूरत है। पूरी दुनिया आज हम पर हंस रही है। यही चाहिए था ना लोग तुम लोगों को। बधाई हो।” इससे पहले कंगना ने ट्वीट कर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

Back to top button