करीब सवा घंटे तक चली योगी-मोदी की बैठक, मिशन 2022 पर हुई चर्चा

modi yogi meeting

नई दिल्ली। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (11 जून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

सीएम योगी यूपी भवन से 10:45 बजे पीएम आवास पहुंचे। सीएम योगी और पीएम मोदी की यह बैठक करीब सवा घंटे तक चली।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में यूपी के मिशन 2022 पर चर्चा हुई। साथ ही, कैबिनेट विस्तार पर भी मुहर लगी। दावा किया जा रहा है कि दो दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले जितिन प्रसाद को पहले मंत्री और जुलाई में एमएलसी बनाया जा सकता है।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बाद सीएम योगी अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करने के लिए उनके आवास पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात का वक्त मांगा है। माना जा रहा है कि करीब डेढ़ बजे उनकी मुलाकात हो सकती है।

गौरतलब है कि उप्र में करीब एक महीने से योगी सरकार के खिलाफ पार्टी के भीतर से ही विरोध के सुर उभर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी का दिल्ली आना और पीएम मोदी से मुलाकात करना काफी अहम है।

पीएम से मुलाकात के बाद योगी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार।’

Back to top button