दिल्ली सरकार ने लॉन्च की ‘देश का मेंटर’ योजना, करियर में मिलेगी मदद

desh ke mentor yojana delhi

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों को करियर गाइडेंस देने के लिए सोमवार को ‘देश का मेंटर’ योजना लॉन्च की।

इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों का करियर बेहतर बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जाएगा। बच्चे सही सलाह की मदद से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उपुयक्त करियर चुन सकेंगे।

त्यागराज स्टेडियम में योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्कूल में ही हमारे बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन मिले तो वो दुनिया जीत सकते हैं।

आज से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में देश के मेंटर योजना शुरू हो गई है। सभी युवाओं से मेरी अपील, एक मेंटर के तौर पर बच्चों के साथ जरूर जुड़ें, उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाने में उनकी मदद करें।

केजरीवाल ने कहा, ‘स्कूल खत्म होने के बाद बच्चों को यह नहीं पता होता कि वह भविष्य में क्या करे। अगर बच्चों को उस समय अच्छे मेंटोर मिलेंगे जो उन्हें बता सकें कि वह आगे क्या कर सकते हैं तो बच्चों को काफी मदद मिलेगी।

सरकारी स्कूल के छात्रों को सशक्त बनाने और भविष्य को लेकर मार्गदर्शित करने के लिए देशभर के युवा किसी भी कोने से जुड़ सकते हैं। इसके लिए उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए।

– किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हों।

– एक यंग प्रोफेशनल हों।

– इन्टरप्रिन्योर हों या अपना बिजनेस करते हों।

– खिलाड़ी, लेखक, गायक या आर्टिस्ट हो

अगर कोई भी युवा इस योजना से जुड़कर बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहता है तो वह 7500040004 पर मिस्ड कॉल दे सकता है।

Back to top button