अगले दो T20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को कप्तान देखना चाहते हैं गावस्कर

Sunil Gavaskar Rohit Sharma

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि अगले दो T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तानी करनी चाहिए। गावस्कर ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल और ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में उप-कप्तान के तौर पर तराश सकता है।

गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए बेस्ट ऑप्शन रोहित शर्मा ही हैं।

टी20 वर्ल्ड कप इस साल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है, जबकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अगले दो वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तानी करनी चाहिए। क्योंकि दोनों एक के बाद एक हैं। एक वर्ल्ड कप अगले महीने से है और दूसरा वर्ल्ड कप उसके एक साल बाद।

तो हां मैं इस दौरान इतने कम समय में ज्यादा कप्तान नहीं बदलना चाहूंगा। दोनों टी20 वर्ल्ड कप में मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालें और फिर मैं केएल राहुल को उप-कप्तान के तौर पर देखता हूं।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘मैं ऋषभ पंत को भी दिमाग में रखूंगा, उन्होंने काफी अच्छी तरह से दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की है। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है।

उन्होंने काफी दिमाग लगाकर कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्ट्जे जैसे गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, यह दिखाता है कि वह स्ट्रीट स्मार्ट कप्तान हैं। ऐसे में राहुल और पंत को उप-कप्तान के तौर पर देखता हूं।’

Back to top button