उप्र पंचायत चुनाव: गोरखपुर में मतदाता सूची में भारी गड़बड़, कई गांवों में आबादी से अधिक वोटर

गोरखपुर। उप्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी की खबर है। यहाँ की गोला तहसील के दो गांवों में वोटरों की संख्या आबादी से अधिक है।

यहां के मठिया गांव में आबादी जहां 852 है वहीं वोटरों की संख्या 1195 है। यहां नवजात तो वोटर है ही, कुछ ऐसे भी वोटर है उस गांव में हीं नहीं हैं या कब के दिवंगत हो चुके हैं। इसी तरह मधुपुर गांव की आबादी 284 है जबकि वोटरों की संख्या 266 है। यहां आबादी के सापेक्ष 96 फीसदी वोटर हैं।

वहीं दूसरी ओर कुछ गांवों से वोटरों के नाम ही काट दिए गए हैं। इसको लेकर बैरियाडीह गांव निवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत के तीन गांवों में से एक गांव में मतदाताओं की संख्या काटकर कम कर दी गई है।

जिले की बांसगांव तहसील क्षेत्र के डड़वा चतुर गांव निवासी दुर्विजय राय ने आरोप लगाया है कि बीएलओ ने कुछ लोगों की साजिश के तहत उनके परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच कराने की गुजारिश की है।

बता दें कि आगामी 15 मार्च से सात अप्रैल के बीच होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 29.99 लाख वोटर अपने गाँव की सरकार चुनेंगे। गोरखपुर निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी है।

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सर्वाधिक वोटर कौड़ीराम में बढ़े। यहां के 23459 नागरिक नए वोटर बने हैं। जबकि सबसे कम 5173 वोटर जंगल कौड़िया में बने हैं।

Back to top button