World Cup फाइनल को लेकर नई कहानी, बीजेपी और कांग्रेस की खीचातानी..

World Cup2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल रविवार को होगा। फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी। देशभर में फाइनल मैच को लेकर अलग ही जोश है। लाखों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से अहमदाबाद पहुंचेगें।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

भारतीय खिलाड़ियों को मैच के लिए दुआएं भेजी जा रही हैं। विश्वकप फाइनल को लेकर आम लोगों में जितना जोश है उतना ही जोश देश की राजनीतिक पार्टियों में भी है। विश्वकप फाइनल देखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचें। तमाम बीजेपी नेता भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, तो वहीं कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है। कांग्रेस लगातार टीम इंडिया को बधाई दे रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही विश्वकप फाइनल को लेकर अलग तरह की रेस लगी है।

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया। इस वीडियो में 1983 विश्वकप फाइनल की तस्वीरों को शामिल क्या गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिख रहे हैं। वहीं 2007 और 2011 विश्वकप ट्रॉफी के साथ धोनी और तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह की भी तस्वीर शेयर की गई है। कैप्शन में लिखा है, ‘देखेगा भारत, जीतेगा इंडिया’।

credit-social media Platform

इधर बीजेपी भी विश्वकप को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है। एक और जहां प्रधानमंत्री से लेकर तमाम नेता स्टेडियम मैच देखने पहुंचेंगे। तो वहीं पार्टी के ट्विटर अकांउट से टीम इंडिया को बधाई दी जा रही है। सेमीफाइनल में भारत की जीत पर भी पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं और मंत्रियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने विराट कोहली के 50 शतक पूरे होने पर ट्विटर पर उन्हें बधाई दी। इसके अलावा अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल समेत अन्य नेता भी टीम इंडिया को बधाई देते दिखे।

फाइनल में हो सकता है रोचक मुकाबला
बता दें कि इस विश्वकप में भारत ने अब तक सभी मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नए-नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। अब रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मैच से पहले देशभर में टीम इंडिया के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है। खेल एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रोचक हो सकता है। हालांकि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत जीत सकता है।

Back to top button