IND vs SA: भारत ने रचा इतिहास, सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराया

IND vs SA

सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत ने 113 रनों से जीत लिया है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया।

बुमराह-शमी ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान जीन एल्गर ने दूसरी पारी में 77 रन बनाए। इसके साथ ही भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

सेंचुरियन में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। वो इससे पहले यहां कभी नहीं जीता था। इसी के साथ भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे दिन बारिश ने पूरे दिन का खेल खराब कर दिया। तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे। टीम इंडिया 327 रनों पर ऑलआउट हुई और फिर दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 197 रन बनाए।

टीम इंडिया दूसरी पारी में 174 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 94 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे।

Back to top button