भारतीय ब्रांड Indri Whisky, सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की अवार्ड ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड’ से पुरस्कृत

वायरल अड्डा: विदेशी शराब का भारत में बोलबाला है. लेकिन अब भारतीय शराब कंपनियां भी कमाल कर रही हैं. एक भारतीय व्हिस्की ब्रांड को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की (Best Whisky) का अवार्ड मिला है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की (Indri Single Malt Indian Whisky) को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का खिताब मिला है. इंद्री को साल 2023 में में ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड’ अवार्ड्स ने नवाजा गया था . जिसके बाद इसे बनाने वाली कंपनी पिकैडिली एग्रो (Piccadily Agro Inds Limited) के शेयर में जबदस्त उछाल आया था.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

शराब और इंसान के पुराने ताल्लुक की बात करें तो दोनों ने राजशाही से लोकशाही तक का सफर एक साथ तय किया है. हालांकि, पहले ये बहुत रूपों में नहीं मिलती थी. लेकिन, जब इंसान आधुनिकता की ओर बढ़ा तो उसने शराब में भी कई प्रकार बना दिए. जैसे, रम, व्हिस्की, वोदका, जिन और ना जाने क्या क्या. हम जिस शराब की बात करने वाले हैं वो एक खास प्रकार की व्हिस्की है, जिसे दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड मिला है. सबसे बड़ी बात कि ये ब्रांड पूरी तरह से भारतीय है. जबकि, शराब के उत्पादन और उसके निर्माण में पश्चिमी देशों का वर्चस्व सदियों से रहा है.

दुनिया की बेस्ट व्हिस्की ?

विश्व की सबसे बेस्ट व्हिस्की स्वदेशी ब्रांड इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की है. साल 2023 में व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स ने इस बार इंद्री को इस खिताब से नवाजा है. इस व्हिस्की को बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है. इस अवार्ड के लिए दुनिया की कई व्हिस्की कंपनियों ने आवेदन किए थे, लेकिन अंतिन पड़ाव को पार कर ख़िताब अपने नाम एक भारतीय कंपनी ने किया. शराब भले बुरी चीज है, लेकिन भारतीयों के लिए ये ख़िताब जीतना बड़ी बात है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

व्हिस्की की कीमत ?

शराब भारत में अलग अलग राज्यों में अलग अलग कीमतों पर बिकती है. इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की को अगर आप उत्तर प्रदेश में खरीददते हैं तो ये आपको 3100 रुपये के आस पास मिलेगी. अगर आप इसे महाराष्ट्र में खरीददते हैं तो ये आपको 5100 रुपये के आसपास मिलेगी. फिलहाल ये शराब भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में उपलब्ध है. इस व्हिस्की की खासियत ये है कि इसे लॉन्च हुए अभी मात्र दो साल ही हुए हैं. इस बीच इसनें 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. पिकाडिली डिस्टिलरीज नाम की कंपनी ने इसे साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था. 

डिस्केलमर: हम शराब के प्रयोग को प्रमोट नहीं कर रहे हैं. बस आप तक एक जानकारी पहुंचा रहे हैं. आपको बता दें, शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है और इसके ज्यादा सेवन से आपकी मौत भी हो सकती है.

Back to top button