अब सत्ता में कभी नहीं आएगी सपा, विदेश भागने की फिराक में अखिलेश: मायावती

BSP chief Mayawati

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज गुरूवार को सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी कभी सत्ता में आने वाली नहीं है और अखिलेश यादव खुद विदेश भागने की फिराक में है।

मायावती ने कहा कि उनका सपना राष्ट्रपति बनना नहीं है। वह पीएम और सीएम बनने का सपना देख सकती है। वह उप्र की राजनीति में है और रहेगी। बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में बयान जारी करते हुए कहा कि सपा उनके बारे में अफवाह फैला रही है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा उन्हें राष्ट्रपति नहीं, सीएम और पीएम बनना है सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के कारण ही भाजपा सत्ता में आई क्योंकि सपा के कारण ही पूरे चुनाव का ध्रुवीकरण हो गया।

मायावती ने कहा कि मुस्लिम, दलितों के वोट में बहुत ताकत है, यह लोग जुड़ जाएं तो मुझे सीएम बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुसलमान समाजवादी पार्टी से बेहद नाराज हैं। ऐसे में वह अब उसके साथ जुड़ने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने एक पत्र लेकर अपने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह को मुख्यमंत्री के पास भेजा है, जिसमें स्मारकों की बदहाली का मामला उठाया गया है।

सपा सरकार में और अब भाजपा सरकार में भी यह स्मारक और पार्क बदहाली का शिकार है। वर्तमान सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलने गया।

मायावती ने कहा कि रमजान के महीने में बिजली कटौती हो रही है जो ठीक नहीं है। सरकार को इस बारे में व्यवस्था करनी चाहिए।

Back to top button