मिस्सी रोटी बनाने का ये है देसी तरीका, एक बार जरूर ट्राई करें रेसिपी

Missi Roti

मिस्सी रोटी खाने में काफी स्वाष्टिट होती है। मिस्सी रोटी लन्च या डिनर में कभी भी बनाई जा सकती है। इसे बनाना काफी आसान है।

तो आइए, जानते है कैसे बनाते है मिस्सी रोटी-

सामग्री-

गेहूं का आटा – 1 कप

बेसन – 1 कप

अजवायन – 1/4 छोटी चम्मच

हींग – 1-2 पिंच

हल्दी – 1/4 छोटी चम्मच

कसूरी मेथी – 1 टेबल स्पून

तेल – 2 छोटी चम्मच

नमक – स्वादानुसार

विधि-

आटे और बेसन को किसी बर्तन में निकाल लीजिए। अब इसमें नमक, अजवायन, हींग, हल्दी, कसूरी मेथी और तेल डालकर मिला लीजिए।

पानी की सहायता से नरम आटा गूंथे। इसे ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दीजिए।

अब हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर आटे को मल कर चिकना कीजिए। आटे की लोई बना लें।

अब इसे बेलकर रोटी बना लें। बेली गई रोटी को सेंक लीजिए। सारी रोटी को इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिए।

मिस्सी रोटी तैयार हैं, गरमा गरम मिस्सी रोटी अपनी मन पसन्द सब्जी के साथ खाएं।

Back to top button