गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन से पहले जान लें ये आवश्यक बातें, होगा फायदा

Birth Control Pills

किसी भी महिला के लिए गर्भपात से अच्छा अनचाहे गर्भ को रोकना होता है। इसके लिए बाज़ार में बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें सबसे ज्यादा आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन है।

ये आपको अनचाही गर्भावस्था से बचा तो सकती हैं, मगर कोई भी गोली पूरी तरह सेफ नहीं होती। इन गोलियों का भी आपके स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप लगातार इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स का इस्तेमाल कर रहीं हैं, तो आपके लिए यह जानकारी जरूरी है।

यदि आप यौन सक्रिय महिला हैं, तो इन गोलियों के सेवन करने पर विचार कर सकती हैं लेकिन किस आधार पर इनका चयन करना चाहिए? क्या इसका अधिक सेवन आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है?

अपनी बर्थ कंट्रोल पिल चुननें का आधार

हर तरह की गोली हर महिला के लिए सही नहीं होती। अपने डॉक्टर से बात करें कि कौन सी गोली आपके लिए सबसे अच्छा काम करेगी।

कुछ अन्य कारक

आपके मासिक धर्म के लक्षण।

क्या आप स्तनपान करा रही हैं?

आपके हृदय स्वास्थ्य की स्थिति।

आपकी अन्य पुरानी स्वास्थ्य स्थितियां।

अन्य दवाएं जो आप ले रहीं है।

गर्भनिरोधक गोलियों में मौजूद हार्मोन कुछ महिलाओं में दुष्प्रभाव पैदा कर सकते हैं लेकिन यह सभी के साथ नहीं होता है। बहुत से लोग बिना किसी समस्या के गोली का उपयोग करते हैं।

कुछ महिलाओं को हो सकते हैं ये विपरीत प्रभाव

सिर दर्दचक्कर आना

स्तनों में दर्द

पीरियड्स में बदलाव (जल्दी, देर से, या गोली लेने के दौरान पूरी तरह से रुक जाना)

स्पॉटिंग (पीरियड्स के बीच ब्लीडिंग या ब्राउन डिस्चार्ज)

हालांकि ये दुष्प्रभाव आमतौर पर 2-3 महीनों में दूर हो जाते हैं। इसलिए यदि आपने अभी-अभी गोली शुरू की है और आपके ऐसे दुष्प्रभाव हैं, तो इससे बाहर निकलने की कोशिश करें, अपने शरीर को हार्मोन के अनुकूल होने का मौका दें।

Back to top button