मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI

test team india

नई दिल्ली। कानपुर टेस्ट के ड्रा होने के बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के मुंबई में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतना चाहेगी और इसके लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

भारतीय टीम को मुंबई टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद सावधानी के साथ करना होगा। कोहली की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है।

भारत के लिए मुंबई में पारी की शुरुआत शभमन गिल और केएस भरत कर सकते हैं। कोहली के आने की वजह से मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

वहीं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा होंगे। कप्तान विराट कोहली टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और वो इस नंबर पर उतरेंगे।

कानपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर एक बार फिर से जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। वहीं टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना पड़ सकता है।

टीम में तीन आलराउंडर होंगे जिसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और आर अश्विन हैं। ये तीनों बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।

कानपुर टेस्ट में इशांत शर्मा लय में नजर नहीं आए थे ऐसे में हो सकता है उनकी जगह टीम में मो. सिराज को जगह दी जाए।

एक संभावना ये भी है कि भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे, ऐसी हालत में अक्षर पटेल ड्राप किए जा सकते हैं। वहीं उमेश यादव प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मो. सिराज/इशांत शर्मा, उमेश यादव।

Back to top button