UP निकाय चुनाव के चलते IPL पर संकट के बादल

4 मई को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस मुकाबले को किसी और शहर में शिफ्ट किया जा सकता है।

UP निकाय चुनाव के चलते IPL पर संकट के बादल

यूपीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, लखनऊ और चेन्नई मैच में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि चार मई को दिन में मतदान है और दिन में ही मैच है, इसलिए इसके बारे में बीसीसीआआई से बात करेंगे।ऐसे में इतनी जल्दी किसी नए शहर में मैच का आयोजन संभव नहीं है। लिहाजा, बीसीसीआई इस मैच को चेन्नई या किसी अन्य शहर में शिफ्ट कर सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में सात मुकाबले खेलने हैं। इनमें से दो मैच हो चुके हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की है। बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अभी यहां पर पांच मुकाबले और खेले जाने हैं। इस कड़ी में 15 अप्रैल, 22 अप्रैल, 1 मई, 4 मई और 16 मई को मैच के आयोजन होने हैं।

4 मई को लखनऊ और चेन्नई के बीच दोपहर 3:30 बजे से मैच होना है। ऐसे में चुनाव और मैच के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना बड़ी चुनौती होगी। निकाय चुनाव के चलते राजधानी में कई जगहों पर बैरीकेडिंग भी रहेगी। इसकी वजह से दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचने में दिक्कतें हो सकती है। खासकर, मैच वाले दिन रूट डायवर्ट किया जाता है।

निकाय चुनाव के चलते लगभग दो हजार से अधिक पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात होते हैं। माना जा रहा है कि लखनऊ और चेन्नई के बीच इस मैच को लेकर दर्शकों में अभी से ही जबरदस्त उत्साह है। उत्तर प्रदेश के प्रशंसक दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी को इकाना स्टेडियम में खेलते हुए देखना चाहते हैं। इस खबर के आने क बाद से सभी दर्शकों को बड़ा झटका लगेगा और लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी को पास से देखने का सपना अधूरा ही रह जाएगा।

Back to top button