पार्षदों के बीच हाथापाई- धक्का मुक्की-आज नहीं होगा दिल्ली मेयर चुनाव

पार्षदों के बीच हाथापाई

दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक होने वाला है| आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत है, ये जानते हुए भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है| वहीं, कांग्रेस ने चुनाव में वोटिंग से खुद को बाहर करने का फैसला किया है| आप ने मेयर पद के लिए शैली ऑबेरॉय तो बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है|

MCD ELECTION – पार्षदों के बीच हाथापाई (ANI रिपोर्ट)

दिल्ली में मेयर पद का चुनाव टल गया| आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर हुए हंगामे के बाद सदन पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया| आज मेयर पद के लिए 11 बजे से वोटिंग होनी थी, लेकिन इससे पहले सदन में AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया| इस दौरान आप पार्षदों के साथ बीजेपी पार्षदों की हाथापाई भी हुई|  दोनों पार्टियों के पार्षदों में जमकर धक्का मुक्की हुई| यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चलीं| कुछ पार्षद टेबल पर भी चढ़ गए| आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे थे| इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई| उधर, कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला किया |

आज नहीं होगा मेयर चुनाव

मेयर चुनाव आज नहीं होगा| हंगामे के चलते आज सदन दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया| मेयर चुनाव आज टल गया है|

टल सकता है मेयर चुनाव

हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई| ऐसे में माना जा रहा है कि मेयर चुनाव टल सकता है| उधर, आप ने इस मुद्दे पर कोर्ट जाने के संकेत दिए हैं|

हंगामे के चलते सदन स्थगित

सूत्रों का कहना है की अभी सदन स्थगित चल रहा है| आगे की कार्यवाही के लिए पीठासीन अधिकारी निर्णय लेंगी| अगर यही स्थिति जारी रही तो कल भी सदन की बैठक बुलाई जा सकती है| 

अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 11 बजे से वोटिंग होनी थी| लेकिन हंगामे के चलते अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई| बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे को हंगामे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं|  

सदन में चलीं कुर्सियां

सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ| बात मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गई| दोनों पार्टियों के पार्षदों में धक्का मुक्की भी हुई यहां तक कि कुर्सियां भी चलीं| 

AAP ने गुंडा गर्दी शुरू की- मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सदन में हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा| उन्होंने ट्वीट किया, ”49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी| धक्के मारना, लड़ना झगड़ना, कानून को ना मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफ़सर और नेताओ को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं|”

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो!  चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना| अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?

शपथ ग्रहण से पहले सदन में हुआ हंगामा

मेयर चुनाव में वोटिंग से पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होना है| शपथ ग्रहण से पहले आप पार्षदों ने जमकर हंगामा किया| आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ ग्रहण कराने का विरोध जता रहे हैं| इस दौरान आप और बीजेपी पार्षदों में झड़प देखने को मिली| 

इस तरह रोचक हुआ MCD मेयर का चुनाव

दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक होने वाला है| आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत है, ये जानते हुए भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है| आम आदमी पार्टी नंबर गेम में बीजेपी से कहीं आगे है| विधानसभा में संख्याबल के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक AAP के हैं जो मेयर चुनाव में वोट डालेंगे| 10 सांसदों को भी वोटिंग अधिकार है जिसमें 7 बीजेपी के हैं तो 3 राज्यसभा सांसद आप के|

इसलिए कुल जिन 274 चुने हुए नुमाइंदों को वोटिंग का अधिकार है उसमें 150 की संख्या आम आदमी पार्टी के पास है जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास महज 113 वोट हैं| बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए सानियर नेता रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है| जो कि तीसरी बार पार्षद बनी हैं| बीजेपी नंबर गेम में भले पीछे है लेकिन एमसीडी में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है और ना ही कोई व्हिप काम करता है। तो अगर जोड़ तोड़ हुई तो संभावनाएं असीमित हैं|

Back to top button