कोरोना: केरल को छोड़ शेष भारत से 5,057 नए मामले, एक्टिव केस में गिरावट

corona virus testing

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से देश उबरता नजर आ रहा है। आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11466 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 460 लोगों की मौत हो गई है।

हालांकि, केरल में अभी भी कोरोना महामारी का कहर सबसे ज्यादा है। पूरे देश से सामने आए कुल 11466 नए मामलों में से केरल से ही 6409 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हो गई। 

दूसरी ओर कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा तेजी से घटना जारी है जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट आई है। देश में फिलहाल 1,39,683 एक्टिव केस है, जो पिछले 264 दिन में सबसे कम है।

पिछले आंकड़े

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Back to top button